या हुसैन या हुसैन की सदाओं से गूँजा शहर, मोहर्रम की पांचवीं को निकला अलम का जुलूस

0
455

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। पांचवी मोहर्रम में या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा शहर, छोटे छोटे बच्चे हाथ मे अलम लब पर या हुसैन की सदा के बीच जुलूस फजलुर्रहमान पार्क से कर्बला वजहन शाह पहुँचा यहाँ से फिर वापस पीर बटावन पहुचकर समाप्त हुआ वही आज पूरे जिले में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा।
देवा रोड स्थित गुलाम अस्करी हाल में इस मौक़े पर मौलाना जनाब रज़ा हुसैन साहब ने कहा कि जहाँ हक़ नहीं होता वहाँ मुक़द्दर में सिर्फ़ तबाही होती है। करबला में शहीद होने वाले बच्चों के मसायब पढ़े जिसे सुनकर मोमनीन रो पड़े इससे पूर्व शायरों ने नजरानये अक़ीदत पेश किया। अंजुमन ग़ुलाम ए अस्करी ने नौहाख्वानी व सीनाज़नी की। कटरा स्थित इमाम बाड़ा मीर मासूम अली में अशरे की पांचवीं मजलिस क़ो ख़िताब करते हुए मौलाना जाबिर जौरासी ने कहा दीने मोहम्मदी व इंसानियत को बचाने में इमाम हुसैन के साथ उनकी बहन ज़ैनब का भी अहम किरदार है।
आग़ा फ़य्याज़ मियाँ जानी के अजा खाने में मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना अफ़ज़ाल हुसैन आब्दी साहब ने कहा दुनियां में काहिल और सुस्त इंसान कभी भी कामयाबी का मुंह नहीं देख सकता। परवरदिगार के अलावा किसी और के आगे अपना सर न झुकाओ अपनी अज़मत को मिट्टी में न मिलाओ।अल्लाह ने इंसान को अशरफ़ बनाया, जो इंसान अपने आप को पहचान लेता है वो किसी मखलूक के आगे सर नहीं झुकाता।
डा . रज़ा मौरानवी हाजी सरवर अली करबलाई व अहमद रज़ा ने नजरानये अकीदत पेश किए। रसूल पुर में मोहसिन नक़वी साहब के अज़ाख़ाने में मजलिस को आल इंडिया शिया चाँद कमेटी के सेक्रेट्री मौलाना तस्नीम मेहदी साहब जैदपुरी ने ख़िताब किया। शहर में तकिया, सट्टी बाजार पीरबटावन जैदपुर, असन्दरा किंतूर, मौथरी केसरवा, मित्तई देवा शरीफ, मझगवां, बेलहरा, फतेहपुर, हैदर गढ़, आलमपुर, देवरा, मोतिकपुर, कादिरपुर, मीरापुर, बिलाव चंदवारा, टेसवा इब्राहिमाबाद जौरास में भी मजलिसों का सिलसिला जारी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here