अवधनामा संवाददाता
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। कर्ज की भरपाई न कर पाने से परेशान युवक ने रविवार की सुबह घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर के बाद वहां से गुजर रहे भाई ने फंदे पर लटकता देखा तो वह चीख पड़ा। शोरशराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुुंच गए। फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
केतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी कमल कुमार (26) पुत्र रामकृपाल ने रविवार की भोर घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह छोटे भाई अनिल की नींद खुली तो देखा वह कमरे के अंदर नहीं था। बाहर देखा तो उसका शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के छोटे भाई अनिल ने बताया कि कमल चंडीगढ़ में रहकर काम करता था। वह चार दिन पहले ही धान की बेड़ लगवाने के लिए गांव आया था। परिजनों ने बताया कि मई माह में कमल कुमार ने छोटे भाई अनिल की शादी की थी। शादी के दौरान उसने रिश्तेदारों और गांव के कुछ लोगों से करीब एक लाख रुपया कर्ज ले रखा था। इतना ही नहीं उसके पिता ने भी काफी दिनों पहले आर्यावर्त बैंक से करीब डेढ़ लाख रुपया कर्ज लिया था। वह कर्ज बढ़कर अब ढाई लाख रुपया हो गया। कर्ज की भरपाई न कर पाने से कमल ज्यादा परेशान रहने लगा। इसीके चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक चार दिन पहले ही चंडीगढ़ से आया था। उसकी पत्नी शीलू अपने मायके चली गई थी। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। बताया कि पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था।