अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ अनपरा हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर यूनिट हेड आर पी सिंह के दिशा निर्देशन व विद्यालय प्रबंधक शैलेश विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में रेनुपावर प्राथमिक पाठशाला रेणुसागर के बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत रेणुसागर प्रेक्षागृह, मनोरंजनालय व स्थानीय बिरला मार्केट में दुकानदारों को कागज के स्वनिर्मित सैकड़ो लिफाफों का वितरण किया, तथा वहाँ पर उपस्थित सभी दुकानदारों व ग्राहकों के बीच बच्चों ने पर्यावरण से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, तथा पर्यावरण से सम्बंधित सन्देश देते हुए कहा कि मानव जीवन में सुख समृद्ध एवं संतुलन बनाये रखने के लिए पौध रोपण का बिशेष महत्व है हमारे देश की सभ्यता संस्कृति में प्राचीन काल से ही वृक्षों में देवत्व का आरोपण किया जाता रहा है और वृक्षों की पूजा की जाती है जबकि वृक्षों से हमें बहुत लाभ है वृक्ष पृथ्वी की शोभा के साथ हरियाली के उद्गम है वृक्ष हमें बर्षा कराने के साथ ही प्राणदायक आक्सीजन भी प्रदान करते है तथा इन्ही से हमें तमाम प्रकार की जीवनदायी जड़ी बुटिया प्राप्त होती है। बच्चो ने सन्देश में यह भी कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग पर्यावरण और मानव की सेहत दोनो के लिए खतरनाक है। कभी न नष्ट होने वाली पॉलीथिन भूजल स्तर को प्रभावित कर रही है। हमें पर्यावरण के प्रति चिंतन ही नहीं क्रियान्वयन की जरूरत है । इस नुक्कड़ नाटक का उपस्थित सभी लोगो ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साहबर्धन करते हुए भूरी भूरी प्रसंशा की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका पूनम वार्ष्णेय के देखरेख व उनीब खान,के0के0त्रिपाठी,बबिता त्रिपाठी एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह सहयोग से संपन्न हुआ ।