डाक्टर सोमेश ने किया गुर्दे के कैंसर का सफल आपरेशन

0
89

अवधनामा संवाददाता

बांदा। शहर के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में पिछले कुछ वर्षों से तमाम ऐसे रोगों का उपचार सम्भव हो गया है जिनके उपचार की कल्पना कुछ वर्ष पूर्व बांदा में नहीं कि जा सकती थी।रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में स्पेशलिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के आजाने से बांदा और बांदा के आस पास के मरीजों को राहत मिली है।
शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एस के कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हमारे कालेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने एक महिला भवानी देवी उम्र 60 वर्ष निवासी बदौसा बांदा, जिसके गुर्दे में लम्बे समय से पथरी होने के कारण कैंसर बन गया था,डाक्टर सोमेश और उनकी टीम ने उस महिला के गुर्दे के कैंसर का सफल आपरेशन किया है ये हमारे कालेज के लिए गर्व की बात है मैं डाक्टर सोमेश और उनकी टीम को बधाई देता हूँ। यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने इस ऑपरेशन के बारे में बताया कि भवानी देवी के दाहिने गुर्दे में काफी समय से पथरी थी मरीज जब हमारे पास आई तो हमने उसकी जांच कराई और तत्काल आपरेशन कराने की सलाह दी , मरीज के गुर्दे का कैंसर अभी गुर्दे तक ही सीमित था इस लिए उसके गुर्दे का ऑपरेशन कर के गुर्दा निकाल दिया गया मरीज अब स्वस्थ है, डाक्टर सोमेश ने बताया कि अगर ये मरीज कुछ समय तक हमारे पास नहीं आती तो गुर्दे का कैंसर फैल जाता जिससे मरीज की मौत हो सकती थी ।
गनीमत थी कि कैंसर गुर्दे तक ही सीमित था और समय रहते मरीज हमारे पास आ गई और हमने कैंसर से संक्रमिय गुर्दा आपरेशन कर के बाहर निकाल दिया जिससे मरीज की जान बच गई ।डाक्टर सोमेश ने बताया कि अगर ये आपरेशन किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जाता तो इसमें लगभग तीन लाख का खर्च आजाता जबकि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में पांच से दस हज़ार के यूजर चार्ज पर ही ये आपरेशन हो गया।डाक्टर सोमेश ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन में साढ़े तीन घण्टे का समय लगा इस ऑपरेशन की टीम में डाक्टर सोमेश त्रिपढ़ि यूरो सर्जन, डाक्टर राहुल कुमार सीनियर रेसिडेंट, डाक्टर विपुल कुमार, डाक्टर राकेश कुमार जूनियर रेसिडेंट, डाक्टर प्रिय दीक्षित निश्चेतक एवम आई सी यू विशेषज्ञ, डाक्टर जाऊ, डाक्टर आशुतोष सीनियर रेसिडेंट, ओ टी स्टाफ से शिवम, सोनम, हिना,उमा, आशीष आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here