अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ घोरावल)। स्थानीय नगर पंचायत मे इको गेटवे प्रा. लिमिटेड प्रयागराज की कंपनी के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव ने कूडे की गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया| गौरतलब हो की नगर पंचायत घोरावल मंडल का पहला नगर पंचायत है जो प्लास्टिक कचरे को ईको गेट वे कंपनी के सहयोग से निस्तारण करने का कार्य कर रहा है। वही कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र अग्रहरि ने बताया की नगर का सर्वे सफाई मित्र एप के माध्यम से किया जा रहा है सर्वे के बाद हर घर का कोड जनरेट किया जायेगा जिससे कूड़ा उठने के बाद आन लाइन उपस्थित दर्ज होगी। इस मौके पर नगर पंचायत से चंचल सिंह ,संजय सिंह, विनोद गुप्ता( एस बी म) और कंपनी के निदेशक अंशुमान सिंह , मनीष जैन तथा प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र अग्रहरि, धर्मेंद्र अग्रहरि उपस्थित रहे।