अवधनामा संवाददाता
सामग्री पाकर गदगद नजर आए लोग
बांदा। मंगलवार को दुरेड़ी गांव में रोटी बैंक के पदधिकारियों के द्वारा गरीब ग्रामीणों को कपड़े, जूते और किताबें आदि का वितरण किया गया। जीवन यापन की सामग्री पाकर गरीब ग्रामीण गदगद नजर आए। ग्रामीणों ने रोटी बैंक के पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया।
रोटी बैंक के संरक्षक सादी जमा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष रोटी बैंक की अध्यक्षता में राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान रोटी बैंक के नेतृत्व और देवीदयाल सिंह ग्राम प्रधान दुरेड़ी की उपस्थिति में ग्राम दुरेड़ी के ग्रामीणों को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा कपड़े, जूते चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के लिए रोटी बैंक के अध्यक्ष रिज़वान अली के द्वारा जागरूक किया गया। यह सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। रोटी बैंक टीम को ग्रामीणों ने आशीर्वाद से नवाजा। उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। मोहम्मद अज़हर महामंत्री, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान, इरफ़ान खान चांद शाखा प्रमुख खाईंपार, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, सलीम खान शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, अलीम खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, अख्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, अलीमुददीन सदस्य, अजय सिंह सरपंच प्रतिनिधि दुरेड़ी आदि मौजूद रहे।