पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने में युवा करें सहयोग

0
596

अवधनामा संवाददाता

 ज्ञान और कौशल का सही दिशा में करें उपयोग
 युवा व्यक्तित्व विकास संवाद कार्यक्रम का आयोजन

बांदा। विद्याधाम समिति के तत्वावधान में कार्यालय परिसर में युवा व्यक्तित्व विकास संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं की सामाजिक रूप से भागीदारी व देश के विकास में उनके योगदान विषय पर बात की गई। इस दौरान युवाओं ने अपने तरीके से देश के विकास में योगदान देने की बात कही। इसमें युवाओं ने अपने-अपने तरीके से विचार रखे।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल भाई ने प्रेरक व ऐतिहासिक कहानियों से युवाओं में ऊर्जा भरी। कहा कि देश का युवा वर्ग जागृत रहता है तो देश विकास करता है। किसी भी देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ पात्र लोगों को मिले इसके लिए युवाओं का जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए, खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। समिति मंत्री राजाभइया ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए समिति ने 13 से 17 जुलाई तक पांच दिवसीय शिविर आयोजित किया। इसमें 20 युवाओं ने यहां रहकर संगीत के साथ जीवन के महत्व और सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश की। कहा कि आज देश में तकरीबन 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। राजाभइया ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे शिविर अब गांवों में भी आयोजित किए जाएंगे। युवा साथी सत्येंद्र, इल्मा, रीना, अनीता, शशि, रीना, अर्चना, सागर व राजेश ने अपने विचार रखे। किसी ने राजनीति में जाकर देश में फैली समस्याओं को ठीक करने को कहा तो किसी ने अपने अपने क्षेत्र में रहकर देश की तरक्की में योगदान देने की बात कही। वहीं युवतियों ने खेल को मजबूत कर अन्य युवतियों को भी इस क्षेत्र में आगे लाने और एक मिसाल कायम करने की बात कही। प्रो. राममूर्ति पांडेय व माता दयाल (बबेरू) ने भी अपने विचार रखे। शिविर में प्रतिभागी युवाओं ने प्रेरणा व सावन गीत प्रस्तुत किए। संचालन संगीताचार्य लल्लूराम शुक्ल (ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट) ने किया। इस मौके पर राजा भइया सिंह, प्रमोद दीक्षित, अवधेश कुमार, मुबीना खान, इमरान अली, शिवकुमार, कृतिका, आयुषी, पुष्पलता सहित युवा उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here