अवधनामा संवाददाता
एसडीएम मिल्कीपुर और तहसीलदार ने पिठला गांव पहुंच लापता अब्दुल मजीद के दामाद से की वार्ता
कुल्लू मनाली जा रहे एक ही परिवार के 10 सदस्य सहित 11 लोग हो गए हैं लापता
अनहोनी की आशंका के चलते गांव में पसरा सन्नाटा
मिल्कीपुर -अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के लिए निकले एक ही परिवार के 10 सदस्य सहित 11 लोगों के रास्ते से लापता होने के मामले में अब तहसील प्रशासन मिल्कीपुर की ओर से जांच पड़ताल और छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल गांंव में सन्नाटा पसरा हुआ है और चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। हिमाचल प्रदेश स्थित ब्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब लापता लोगों के सगे संबंधियों सहित ग्रामीणों में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका समा गई है। बता दें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पिठला गांव निवासी 62 वर्षीय अब्दुल मजीद कंकाली अपने दामाद रहबर एवं अपने पूरे परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवन का गुजर-बसर कर रहा था। बीते 8 जुलाई को अब्दुल मजीद अपने पत्नी बेटा बहू एवं छोटे बच्चों सहित 10 लोगों एवं एक रिश्तेदार के साथ कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। वह 9 जून को चंडीगढ़ बस अड्डे से रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। बस में सवार लोगों से अब्दुल मजीद के दामाद रहबर द्वारा मोबाइल फोन पर बराबर संपर्क किया जा रहा था जहां लापता लोगों द्वारा रात्रि 12 बजे तक मनाली बस अड्डा पहुंचने की बात बताई गई थी। किंतु बस में सवार उक्त लोग मनाली नहीं पहुंच पाए थे और उन लोगों के बीच में मौजूद 5 मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए थे। इसके बाद अब्दुल मजीद के दामाद रहबर की बेचैनी बढ़ गई और उसने काफी खोजबीन करने के उपरांत अंततः थक हार कर अब्दुल मजीद के पैतृक गांव पिठला में मौजूद उनकी अन्य परिवारी जनों को समूचे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। सूचना पाकर घबराए परिवारी जन कुमारगंज थाने पहुंचे थे और पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की गुहार की थी। मामला सोशल मीडिया सहित अन्य अखबारों द्वारा प्रमुखता से उजागर किए जाने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया है और एसडीएम राजीव रतन सिंह तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता के साथ पिठला गांव पहुंचे। एसडीएम ने लापता अब्दुल मजीद के सगे संबंधियों सहित परिवार के अन्य लोगों से बात की और कुल्लू मनाली में मौजूद अब्दुल मजीद के दामाद रहबर से भी दूरभाष पर वार्ता कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने भयभीत लोगों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। तहसील प्रशासन की ओर से प्रकरण में विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। हालांकि अभी मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।