प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में हुई

0
1565

अवधनामा संवाददाता

मण्डलीय समीक्षा बैठक

अयोध्या। प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम उत्तर प्रदेश शासन एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में जनसमस्याओं जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण, विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय लक्ष्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं और सड़क सुरक्षा के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम जनशिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में लाइन लास की घटनाओं में कमी लायी जाय और विद्युत संसाधनों के सद्उपयोग के लिए सभी कालेजों तथा अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि अवैध बिजली कनेक्शन बंद कराने तथा बकाया बिजली बिलों को जमा कराने हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारी जमीनी स्तर पर कार्य करें। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये बाढ़ आने के पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। जहां पर चेक डैम बनाने की आवश्यकता हो वहां चेकडैम बना लिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि चेक डैम बनाने में बेहतर तकनीकी एवं उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाय।उन्होंने निराश्रित गो-आश्रय स्थल में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा कहा कि नोडल अधिकारी निरन्तर गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते रहे। इसके पश्चात उन्होंने सड़क सुरक्षा के विषय में मण्डल में कराये गये कार्यो आदि की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जाय तथा मण्डल के सभी डिग्री कालेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के विषय में गोष्ठि आदि के माध्यम से जागरूक किया जाय तथा विद्यालयो के एनसीसी ट्रेनरों को बुलाकर उनको भी सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया जाय तथा इसकी महत्ता के बारे में बताया जाय, जिससे वे बच्चों को भी जागरूक कर सकें और ट्राफिक पुलिस को भी सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया जाय। प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी जिलों में सड़क सुरक्षा के विषय में कराये जा रहे कार्यो की नियमित माॅनीटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि गुड समेरिटन लाॅ के अन्तर्गत घायलों की सहायता करने वाले व्यक्तियों के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किये जाने की व्यवस्था है, जिसके अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगो को प्रोत्साहित किया जाय।उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के सोल्डर का निर्माण ठीक ढंग से किया जाय जिससे की दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन द्वारा मण्डल में कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की एवं मण्डल में सड़क सुरक्षा के विषय में कराये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अयोध्या मण्डल श्रीमती ऋतु सिंह ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र सहित सम्बंधित विभाग के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here