अवधनामा संवाददाता
नदी में समा गया शारदा माता का मंदिर
लखीमपुर खीरी. शारदा नदी लगातार गांवों को तबाह कर रही है। लोग खून.पसीने की कमाई से तैयार अपने आशियाने को अपनी ही आंखों के सामने तबाह होते देख रहे हैं। हालांकि बृहस्पतिवार को कोई घर नहीं कटाए लेकिन प्राथमिक स्कूल को शारदा नदी ने अपने आगोश में ले लिया। बिजुआ ब्लॉक में शारदा मंदिर नदी में समा गया शारदा नदी लगातार गांवों को तबाह कर रही है। लोग खून.पसीने की कमाई से तैयार अपने आशियाने को अपनी ही आंखों के सामने तबाह होते देख रहे हैं। हालांकि बृहस्पतिवार को कोई घर नहीं कटाए लेकिन प्राथमिक स्कूल को शारदा नदी ने अपने आगोश में ले लिया। अहिराना की ग्राम पंचायत करदइया मानपुर में यह इकलौता सरकारी स्कूल था जमीन का कटान कर नदी आगे बढ़ रही है। इससे लोगों में खौफ है। कटान पीड़ितों को मौलापुरवा गांव में बसने के लिए जगह दी गई हैए जबकि कुछ लोग आशियाने की तलाश में भटक रहे हैं। घास.फूसए तिरपाल डालकर अस्थायी आशियाना बनाकर गुजारा कर रहे हैं। उनके पास न तो कमाई का कोई जरिया बचा है और न ही कोई सहायता मिल पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि खाने के लाले पड़े हैं अहिराना गांव के कटान पीड़ितों को मौलापुरवा गांव में बसने से लिए जगह दी गई है। जबकि प्राइमरी स्कूल कटान की जद में आया तो यहां के बच्चों को शंकरपुरवा स्कूल से संबद्ध कर दिया गया। मौलापुरवा से शंकरपुर स्कूल की दूरी करीब आठ किलोमीटर है ऐसे में शायद ही कोई बच्चा स्कूल जा सके नई जगह घर बनाना और पैसों की कमी के चलते इलाज भी मुश्किल हो रहा है। बस्ती में कोई सरकारी नल नहीं है। विस्थापित लोग आपस में सहयोग कर नल लगवा रहे हैं। नहाने और शौच जाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में भी नदी ने तेजी से कटान करना शुरु कर दिया है। ग्राम पंचायत रुरासुल्तानपुर में नदी का रौद्र रूप दिख रहा है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। किसानों की लगभग ढाई सौ एकड़ कृषि भूमि फसलों सहित नदी में समा चुकी हैए जबकि गांव में बनवाया गया मां शारदा का मंदिर भी नदी में समा गया है ग्राम पंचायत रुरासुल्तानपुर में नदी गांव से मात्र 200 मीटर की दूरी पर रह गई है। पहले यहां अगस्त सितंबर में बाढ़ आती थीए लेकिन इस बार जुलाई में ही कटान शुरू हो गया है किसानों के खेत शारदा नदी में समा चुके हैं कटान रोकने के लिए बनवाया गया था मंदिर रुरासुल्तानपुरए सिंघियाए कोरियाना आदि गांवों में लगभग आधा किलोमीटर की रेंज में शारदा नदी तेजी से कटान कर रही है। शारदा नदी के कटान के प्रकोप से बचने के लिए कोरियाना के लालता प्रसाद ने ग्रामीणों से चंदा एकत्र कर गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर मंदिर बनवाकर मां शारदा की मूर्ति स्थापित कराई थी गांव के लोग भी श्रद्धाभाव से पूजा.अर्चना करते थे। बुधवार की देर शाम देखते ही देखते शारदा माता का मंदिर नदी में समा गया ।