अवधनामा संवाददाता
कंपोजित विद्यालय मंगलपुर में शिक्षक व अभिभावको का बैठक सम्पन्न
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के कम्पोजिट विद्यालय मंगलपुर में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी देवी एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता भी उपस्थित रही।
बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच इस किस्म की बैठक होना बेहद जरूरी होता है। कहा कि हम यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। सरकार के द्वारा डीबीटी के रूप में प्रत्येक छात्र एवं छात्राओ को 1200 रूपये मिलते हैं, जिसमें दो यूनिफार्म, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे, स्टेशनरी की व्यवस्था अभिभावक को करनी पड़ती है। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, विद्यालय में खेल कूद सामग्री, प्रत्येक दिन मीनू के अनुसार मिड डे मील, सोमवार को मौसमी फल, बुधवार को दूध उपलब्ध कराया जाता है। विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, प्रशिक्षित एवं योग्य अध्यापक, सामाजिक सहयोग, सामुदायिक सहभागिता, भारत निपुण लक्ष्य, ठहराव आदि बिन्दुओं पर पर प्रकाश डाला गया। बैठक को प्रभारी प्रधानाध्यापक मोलई प्रसाद प्रजापति, पुरुषोत्तम कुमार ने भी सम्बोधित किया। बैठक को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक प्रेम सागर, कृतिलता गौतम, अरविंद, आशा सिंह, उमेश सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक की सफलता पर उपस्थित गणमान्य आगन्तुक, समस्त सम्मानित अभिभावक गणों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोलई प्रसाद प्रजापति ने आभार वयक्त किया।