अवधनामा संवाददाता
चोरी की एक पिकप, तीन बाइक व 2.300 किग्रा चरस के साथ दो अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
कुशीनगर। पडरौना कोतवाली के रामकोला रोड स्थित एफसीआई गोदाम से बीते 2 जुलाई की रात हुए ट्रक चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसके साथ ही चोरी की एक पिकप, तीन मोटर साईकिल भी बरामद किया है। पुलिस अभियुक्तों के पास से 2.300 किग्रा चरस दो तमंचा व मोबाइल फोन कुल मिलाकर लगभग 50 लाख का समान बरामद करते हुए दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा चोरी की घटना का अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे 14 जुलाई दिन शुक्रवार को पडरौना कोतवाली, खड्डा थाना, स्वाट व सर्विलांस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिंघापट्टी प्राथमिक पाठशाला के पास से पड़रौना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2023 धारा 379 भादवि चोरी गयी एक ट्रक के साथ दो शातिर चोर मुकेश यादव पुत्र स्व0 मंनदेव यादव निवासी लक्ष्मीपुर थाना कुबेरस्थान, शेषनाथ यादव पुत्र स्व0 नागेश्वर यादव साकिन कपुरी थाना फेफना जिला बलिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा उनके निशानदेही पर चोरी के एक पिकप, तीन मोटरसाइकिल, 2.300 किग्रा अवैध चरस, दो अवैध तमंचा, मोबाइल फोन, कारतूस की बरामदगी की गयी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 420, 467, 468, 471, भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/21 एनडीपीएस एक्ट की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 2 जुलाई की रात में बावली चौक रामकोला रोड पर स्थित एफसीआई गोदाम से ट्रक संख्या UP 56 T 2635 अज्ञात चोर चोरी कर चलते बने थे। ट्रक स्वामी की तहरीर पर पड़रौना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा पुलिस की कई टीमें गठित कर इस चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।