करंट की चपेट में आने से अधेड़ शख्स झुलसा, हालत गंभीर

0
235

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ बाजार में शुक्रवार की दोपहर में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ शख्स झुलस गया। परिजन और स्थानीय पुलिस की मदद से सरकारी एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है एल।

कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के जंगल बनवीरपुर गांव सिधुआ बाजार निवासी जयश्री पुत्र दल्लु बांसफोर उम्र पैसठ अपने दरवाजे के सामने शुक्रवार को स्नान कर रहा था, अचानक जयश्री के घर के बगल पुरब की तरफ पच्चास मीटर दूर स्थित लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुई। जयश्री के घर से होकर गुजरी विद्युत सप्लाई का तार जयश्री के ऊपर स्नान करने के दौरान गिर गया। इससे वह विद्युत करंट के चपेट में आ गया। जयश्री की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन घर की महिलाएं और अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय सिधुआ बाजार चौकी पुलिस ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराया। इसके बाद पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से जयश्री को जिला उसके परिजनों को साथ जिला अस्पताल में इलाज कराने लिए भेजवा दिया। करंट की चपेट में आकर घायल हुए जयश्री के कूल्हे और दाहिने बांह झुलस गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here