मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को पत्रकार ने दिया जवाब

0
247

नई दिल्ली। पीएम मोदी की डिग्री को लेकर कुछ महीने पहले खूब हो हल्ला मचा था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तो इसके लिए आरटीआई तक दाखिल कर दी थी। इसके बाद सूचना आयोग ने गुजरात की यूनिवर्सिटी से पीएम की डिग्री दिखाने को कहा था। हालांकि, मामला जब गुजरात हाई कोर्ट तक पहुंचा, तो कोर्ट ने सूचना आयोग के आदेश को खारिज कर दिया और केजरीवाल पर जुर्माना भी लगा दिया।

पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को अब वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। कई वर्षों तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाली शीला ने आज दावा किया कि वर्ष 1981 में जब वह पीएम से मिली थी, तब वो एमए पार्ट टू में थे।

उन्होंने कहा कि उनके मेंटर प्रोफेसर प्रवीन सेठ और उनकी पत्नी सुरभि से भी वो मिली हैं, जिनके घर वे अकसर आया करते थे।पत्रकार शीला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री का मुद्दा उठाया तो उन्होंने उनके एक क्लासमेट से भी बात की। शीला ने कहा कि तब उन्होंने क्लासमेट को सबके सामने आने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार ने यह भी दावा किया कि मोदी के पास 2001 तक कोई घर भी नहीं था और वह केवल देश की सेवा और लोगों को समझने के लिए यहां वहां जाकर रुकते थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जन्म से ही संघर्षों का सामना करने वालों में से है।

शीला ने गुजरात की राजनीति को लंबे समय तक किया कवर
बता दें कि शीला भट्ट ने गुजरात की राजनीति को लंबे समय तक कवर किया है। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी एक इंटरव्यू 1987 में लिया था। उसी इंटरव्यू के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल भी हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here