पैर फिसलने से तालाब में डूबी दो बालिकाओं की मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

0
450

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम नहामऊ मे बुधवार की दोपहर बकरी चराने गयी दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य डूब रही बालिका को ग्रामीणों ने बचा लिया। मौक़े पर पहुँचे सीओ रामनगर एव मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकस्मिक दुर्घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र मे कोहराम मच गया।
बुधवार की दोपहर नहामऊ निवासी तफज्जूल की 8 वर्षीय पुत्री जैस्मिन, तज्जमूल की 12 वर्षीय पुत्री साईमा व जब्बार की 13 वर्षीय पुत्री करीना एव 8 वर्षीय चांदबाबू के साथ बकरी चराने गयी थी। दोपहर करीब 12 बजे टावर के निकट सगरा नामक तालाब के पास चारो बच्चे अपनी बकरियां चरा रहे थे सभी 3 बच्चियां तालाब में अपने हाथ पैर धोने लगी इसी दौरान एक बच्ची का पैर तालाब में फिसल गया जिसे बचाने के लिए एक दूसरी का भी पैर तालाब में फिसल गया तीनों बच्चियां डूबने लगी तभी मौक़े पर मौजूद चांदबाबू ने तालाब के किनारे डूब रही करीना को तो हाथ से खींच लिया लेकिन तब तक जैस्मिन और सायमा काफी गहराई में चली गयी चांदबाबू के शोर मचाने पर तालाब के पास धान रोपाई कर रहे ग्रामीण जब तक दौड़ के आते तब तक दोनों बच्चियों जैस्मिन व सायमा की डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला तब तक दोनो बच्चियों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान थानाध्यक्ष मसौली अभिषेक तिवारी ने पहुंच कर शवो का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से स्वजन में चीत्कार मची है और गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here