अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आल इण्डिया आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले आशा बहुओं ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और सीएमओ को ज्ञापन सौपा। आन्दोलनरत आशा की मांग है कि आशा व आशा संगीनियो का वर्ष 2021- 2022 में अवरुद्ध भुगतान माहवार उपलब्ध कराए तथा तत्काल भुगतान कराया जाय । उनका आरोप है कि समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं जन कल्याण हेतु लक्ष्य की प्रगति के लिए अपना 7 प्रतिशत योगदान दिया। संपूर्ण वित्तीय वर्ष में जनपद के पूरे ब्लाक के आशा सेवा संगिनी का अवरुद्ध भुगतान अभी तक लंबित पड़ा है जो कि उनके खाते में अभी तक नहीं गया है, इस मामले में डीएम से वार्तालाप करने के बाद पता चला डीएम साहब क्षमा पूर्व से अपनी आईडी समस्त सीएचसी पीएचसी को दे दी गई है और इसकी नोटशीट बनाकर भुगतान करने के आदेश कर दिया गया था। आशा बहू संध्या सिंह का कहना है कि किसी भी ब्लाकों का रुका हुआ भुगतान पूर्ण नहीं किया गया है जिसमें हम सभी आशा संगिनी में अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।