अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी. जिले में कटान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार दोपहर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंहए एडीएम संजय सिंहए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ तहसील सदरए ब्लॉक फूलबेहड़ के करदहिया मानपुर के मजरा अहिराना पहुंचेए जहां उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर कटान की वस्तुस्थिति जानीए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनका दुख दर्द जाना। कहा कि शासन .प्रशासन हर सम्भव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनपदवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। भरोसा दिया कि हर संकट में शासन.प्रशासन उनके साथ खड़ा है। डीएम ने ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी कार्य किए जाने का निर्देश दिया। वहीं विस्थापित परिवारों को सभी जरूरीए मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराए। कहा कि कटान प्रभावित क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों को सेफ जोन में रखा जाए। डीएम के पूछने पर ईई जेपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में नदी का प्रवाह 1ण्38 लाख क्यूसेक है। नदी के प्रवाह पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आवश्यकतानुसार स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जाता है।डीएम ने बीएसए प्रवीण तिवारी को टेलीफोन के जरिए निर्देश दिए कि कटान के दृष्टिगत एहतियातन पीएस करदहिया मानपुर अहिराना से बच्चोए शिक्षको को निकटवर्ती पीएस शंकरपुरवा में शिफ्ट करवाए। वही पर पठन.पाठन संबंधी समस्त कार्यवाही संचालित कराएं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को पर्याप्तए जरूरी एव मुकम्मल चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं।इस दौरान एसडीएम सदर श्रद्धा सिंहए अधिशासी अभियंता शारदा नगर जेपी सिंहए तहसीलदार सुशील प्रताप सिंहए बीडीओ पीयूष कुमारए नायब तहसीलदार सुनील कुमारए प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ चंद्रभान यादव सहित राजस्वए आपदाए ग्राम विकासए स्वास्थ्यए पशुपालनए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।