चाय की दुकान में घुसी बोलेरो, एक की मौत; छह लोग घायल

0
121

अवधनामा संवाददाता

कसया थाना क्षेत्र के मल्लुडीह चौराहे के धनहा मोड़ पर हुई हादसा

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के हाइवे पर सोमवार को मल्लूडीह चौराहा के धनहा मोड़ पर एक चाय की दुकान में अनियंत्रित बोलेरो घुस गई। इस घटना में दुकानदार की पत्नी की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

करमैनी प्रेमवलिया गांव निवासी सुकई गौड़ धनहा मोड़ पर परिवार के साथ चाय की दुकान चलाते हैं। सुबह करीब 10 बजे कसया की ओर जा रहा बोलेरो अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बोलेरो में दबे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस से कसया सीएचसी पर पहुंचाया। डॉक्टर ने दुकानदार की पत्नी लालती देवी (55) को मृत्यु घोषित कर दिया। सुकई गौड़ (58), बेटा अजय (20), वाल्मीकि (21), चाय पी रहे सहदेव कुशवाहा (35), पान का दुकानदार गुड्डू यादव (32), लवकुश (22) घायल हो गए। सहदेव कुशवाहा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर डॉ. अशुतोष तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।

दुकान में घुसी बालू लदी ट्रक, चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के हाइवे पर स्थित पटहेरिया चौराहे पर सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे तमकुही की तरफ से आ रही बालू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। इसके चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से दोनो को सी एचएचसी फाजिलनगर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। सोमवार की दोपहर एक ट्रक तमकुही की तरफ से आ रही था बताया जाता है की हाइवे पर पटहेरिया चौराहे पर अचानक एक बस आकर रुका जिससे ट्रक चालक बस को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होते हुए समउर मार्ग की तरफ मुड़ गया और एक बाइक को चपेट में लेते हुए फल की दुकान को तोड़ते हुए ईनूस खान के घर के अस्बेस्ट से जा भिड़ा घटना ट्रक की चपेट में आकर पटहेरवा ग्रामसभा के हतवा टोला आलीम पुत्र इसरायल उम्र 22, व राजा पुत्र आज़मूलाह,उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सी एच सी फाजिलनगर पहुंचाया जहां आलीम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल राजा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here