अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार

0
2567

अवधनामा संवाददाता

7 अवैध शस्त्र व शस्त बनाने के उपकरण बरामद

सीतापुर। रेउसा थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र के बाछेपुर चौका नदी के किनारे खेत में छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि यहां पर अवैध शस्त्रों का निर्माण हो रहा था। पुलिस ने यहां पर रमेश पुत्र पैकरमा निवासी ग्राम बाछेपुर मजरा चन्द्रसैनी थाना रेउसा व विष्णु पुत्र मुल्लू निवासी ग्राम पाल्हापुर थाना महोली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रमेश व विष्णु के पास से एक-एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद किए हैं। वहीं 7 अदद निर्मित, अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे व कारतूसें बरामद की हैं। इसके अलावा मौके से असलहे बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि रमेश के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद के अन्य थानो पर अवैध शस्त्र रखने एवम् अवैध शस्त्र निर्माण, परिवहन, विक्रय, गैंगेस्टर एक्ट आदि जैसे अपराधो में कई अभियोग पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त विष्णू पर भी पूर्व मे कई केस दर्ज हैं। आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here