अधिवक्ताओं के अनशन में वादकारियों ने भी दिया समर्थन

0
145

अवधनामा संवाददाता

तहसील प्रशासन के खिलाफ तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा

तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ चल रहा धरना आंदोलन व कार्मिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। कार्मिक अनशन से वादकारी भी जुड़ने लगे है। अधिवक्ताओं के धरना आंदोलन के समर्थन में पहुंचे वादकारियों ने तहसील प्रशासन व हल्का लेखपालों के खिलाफ तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कार्मिक अनशन में हिस्सा लिया।

तमकुहीराज तहसील में तैनात एसडीएम व तहसीलदार पर भ्रटाचार का आरोप लगा बुधवार से बार संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन व कार्मिक अनशन से वादकारी भी जुड़ने लगे है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं के आंदोलन में पहुंचे क्षेत्र के दर्जनों वादकारियों ने दोनो अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाने व उनके शह पर प्राइवेट मुंशियो व बिचौलियो द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियों से धनादोहन करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं के धरना आंदोलन का समर्थन करते हुए तहसील के वादकारियों ने आरोप लगाया कि एसडीएम न्यायालय के दफा 24, 80 व 116 सहित तहसीलदार कोर्ट के दफा 67, 34 व 32/38 आदि के मामले में खुलेआम वादकारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धारा 24 के तहत पैमाईश में राजस्व कर्मियो द्वारा मनमाने ढंग से 15 से 20 हजार की डिमांड की जा रही है। शिकायत के बावजूद अधिकारी खामोश है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here