अवधनामा संवाददाता
रामनगर बाराबंकी। श्रावण मास में भगवान शिव की सुप्रसिद्ध नगरी महादेवा स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर पर लाखों की संख्या में भक्तों की आमद होती है। जिसके चलते यहां मेले जैसा दृश्य हो जाता है। इसी को लेकर शुक्रवार को डीएम व एसपी ने महादेवा क्षेत्र का भ्रमण किया व मेला की तैयारियों का जायजा लिया।
बताते चलें कि श्रावण मास के सभी सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं। हालांकि इस मास में प्रत्येक दिन पूजा पाठ का विधान है लेकिन सोमवार सबसे श्रेष्ठ माना गया है। इन्ही दिनों में लाखों भक्तों की भीड़ मंदिर पर उमड़ती है। मंदिर परिसर व आस पास मेला लग जाता है। ऐसी स्थिति में किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जिला प्रशासन सतर्क होता रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया और जरूरी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए।