अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर । जिले की सामाजिक सेवा के सरोकारों में अग्रणी सगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में प्रत्येक गुरुवार के साप्ताहिक कार्यक्रम में राज्य मेडिकल कालेज एव जिला चिकित्सालय परिसर में भूख मिटाने की उद्देश्य से मरीज़ो और उनकी देख रेख करने वाले तीमारदारों तथा भूखे जरूरतमन्दों को अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में मुफ़्त खाना बांटा गया। संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर शाम जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने स्वादिष्ट गुणवत्तायुक्त भोजन में अरहर की दाल,आलू सोयाबीन की सब्जी,रोटी चावल की तैयार थाली को वितरित किया।लगभग 300 लोगो ने निःशुल्क भोजन का लाभ उठाया ।
डॉ मिश्रा ने कहा कि मुफ्त खाना खिलाने का यह कार्य इंसानियत के लिये मिसाल है। मुफ़्त खाना खिलाना बहुत बड़ा परोपकार है।भूखो के पेट की आग क्या होती है इस से जो गुजरता है उसी को समझ मे आ सकता हैं आखिर भूख होती क्या है भूखों की भूख मिटाने के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ वास्तव में उम्मीद की किरण है ।
संघ के जितेंद्र मौर्य ने कहा कि मानवतावादी लोगो को उत्कृष्ट कार्य मे सहभागिता करना चाहिए उन्होंने 50 किलो गेंहू का आटा 50 किलो चावल निःशुल्क रसौई में डोनेट किया। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव ,नफीसा बानो,सुहेल सिद्दीकी, डाक्टर शादाब खान, खान मेराज सुल्तानपुरी,सिकन्दर वर्मा, मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,जितेंद्र मौर्य,माता प्रसाद जायसवाल, राशिद खान,वैधनाथ प्रजापति, इस्लाम खान पप्पू, इत्यादि ने निःशुल्क रसोई के सफल सन्चालन में अमूल्य योगदान किया।