अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तमकुहीराज के खिलाफ बार संघ तमकुहीराज द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना आंदोलन व कार्मिक अनशन कर दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार बरतने व प्राइवेट मुंशियो को कार्यालय व न्यायालय में तैनात कर उनके माध्यम से वादकारियों व अधिवक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने दोनो अधिकारियों के स्थानांतरण ही होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
गुरुवार को बार संघ अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा की अगुवाई में तमकुहीराज राजस्व न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ कार्मिक अनशन व धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मतिउल्लाह ने आरोप लगाया कि तहसील में तैनात दोनो अधिकारी प्राइवेट कर्मियो को दोनो कार्यालय व न्यायालय में तैनात कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने दोनो न्यायालय के तमाम मुकदमों का उल्लेख करते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा अपने पद व गरिमा का दुरुपयोग कर वादकारियों व अधिवक्ताओं से धनादोहन कर मुकदमों में आदेश पारित किया गया है। धरना आंदोलन को पूर्व अध्यक्ष विनोद चौबे, रामेश्वर गुप्ता, सत्यप्रकाश लाल श्रीवास्तव, अमरनाथ सिंह, मारकंडेय वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक राय, महामंत्री शम्भू ठकुराई, एचएन सिंह, सत्येंद्र मणि चतुर्वेदी, अशोक पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, प्रधुम्मन चौबे, आरएन पांडेय, विनय लाल, संजय गुप्ता, अखिलेश द्रिवेदी आदि मौजूद रहे।