अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण नीतियों के तहत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत रैदोपुर के विभिन्न जगहों व नागरिकों के द्वार जाकर संचारी रोगो के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकत्री किरण देवी ने कहा कि संचारी रोग में दिमागी बुखार उल्टी दस्त सहित विभिन्न संक्रामक रोग शामिल है। इससे हम तभी छुटकारा पा सकते हैं। जब समय-समय पर टीका का पूरा कोर्स लगाएं घर में गंदा पानी एकत्रित ना होने दें गमले कूलर में रुके पानी को दो-तीन दिन में बदलते रहे स्वच्छ जल का प्रयोग करें। कुपोषित बच्चों के प्रति सजग रहें खुले में शौच न रोजाना स्नान करें। फिर भी यदि तेज बुखार खांसी दस्त या उल्टी के कोई संक्रमण के लक्षण दिखते हैं। तो तुरंत अपने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र या फिर महिला जिला अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क करें। इस जागरूकता अभियान में सुशीला देवी बिंद्रावती देवी सहित उपस्थित लोगों का अंत में सभासद कौशल्या देवी धन्यवाद दिया ।