अवधनामा संवाददाता’
सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली, संजीवनी चिकित्सालय द्वारा प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं चिकित्सा कर्मचारियों की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करने हेतु राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस-2023 आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर को कोरोना काल में मानवता के लिए सेवा एवं समर्पण हेतु डॉक्टरों के योगदान को वर्ष-2023 की थीम “सेलिब्रिटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स’ के अनुसार मनाया गया।
राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने डॉ एस के खरे, सीएमओ, संजीवनी चिकित्सालय एवं उनकी टीम की समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु एवं कोविड-19 महामारी के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य संकट और घातक बीमारियाँ में चौबीसों घंटे सेवाएं हेतु सराहना की। उन्होंने संजीवनी चिकित्सालय को समाज कल्याण हेतु सीएसआर के तहत आस-पास के ग्रामीण जन हेतु विभिन्न स्वास्थ शिविर आयोजन करने हेतु भी बधाई दी गई ।
इस अवसर राजीव अकोटकर,पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप एवं बालिका सशक्तीकरण अभियान-2023 में संजीवनी चिकित्सालय के डॉक्टर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), आरती बेहरा, (बाल भवन प्रभारी), वनिता समाज, नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, संजीवनी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक, स्टाफ, नर्स, अन्य वरिष्ठ आधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।