बेहतर कार्य करने वालें बैंक कार्मिको को डीएम ने किया सम्मानित

0
160

अवधनामा संवाददाता’

लखीमपुर खीरी- डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें हैदराबाद से आई टीम ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ अच्छे कार्य करने वाले आर्यावर्त बैंक पड़रिया के शाखा प्रबंधक धीरज कुमार, आर्यावर्त बैंक गुल्ला के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार गोंड, आर्यावर्त बैंक रीजनल ऑफिस के क्रेडिट मैनेजर लक्ष्मण गायकवाड, आर्यावर्त बैंक लखेश्वर की बैंक सखी आकांक्षा मिश्रा को डीएम, सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ रही समूह की महिलाओं को बैंकों से जोड़कर सशक्त करने पर जोर दिया। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।इस कार्यशाला में प्रतिभागी बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रशिक्षण एनआइआरडी हैदराबाद से आए नेशनल रिसोर्स पर्सन दयानिधि मंत्री एवं श्रीनिवास राव ने प्रदान किया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को व्यक्तिगत बचत खाता, कैश क्रेडिट लिमिट, बीमा एवं अन्य बैंकिंग सेवाएं से जोड़कर महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका संर्वधन को आगे बढ़ाने के कार्य से संबंधित जानकारी दी गई। इनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी के साथ साथ आनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल, बैंक लिंकेज पोर्टल, जनसार्मथ्य पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा योजना, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता की जानकारी सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन की उन्मुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को गई। इस अवसर पर उपायुक्त,स्वत:रोजगार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राजेंद्र कुमार श्रीवास , जिला मिशन प्रबंधक सुरजन सिंह, वरुण गुप्ता, और ब्लॉक मैनेजर के साथ विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here