अतिक्रमण हटते ही साफ और चौड़ा दिखने लगा मुख्य बाजार

0
120

अवधनामा संवाददाता’

नगर पंचायत मथौली में तीन दिनों से चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली के मेन सड़क व मुख्य बाजार जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्षो से अतिक्रमण का शिकार हो चुका था। नगर पंचायत बनते ही इस पर कार्यवाई शुरू हो गई। नवनिर्वाचित चेयरमैन नवरंग सिंह ने अतिक्रमण हटवाने की कवायद शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। अतिक्रमण हटते ही नगर का मुख्य मार्ग साफ और चौड़ा दिखने लगा है। चेयरमैन के इस कार्य से नगर में चहुओर चर्चा हो रही है।

बता दें कि नगर पंचायत मथौली में दुकानदारों द्वारा मेन सड़क सहित बाजार जाने वाली मुख्य मार्ग को पिछले कई वर्षो से अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण को लेकर “अवधनामा” अखबार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था, जिसका संज्ञान लेकर चेयरमैन नवरंग सिंह, अधिशाषी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने बुलडोजर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। ज्ञात हो कि मथौली से गंभीरपुर जाने के लिए बरसात के मौसम में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती थी, हल्की सी बारिश होते ही तालाब का रूप धारण कर लेता था। अब अतिक्रमण हटने से जमीन में दबी दोनों तरफ की नालियां बाहर निकल गई जिससे जल निकासी की व्यवस्था में काफी सहूलियत हो गई है। अब जलजमाव में कोई अड़चन नहीं आयेगा। अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य का नगर में चहुओर चर्चा हो रही है।

इस संबंध में अध्यक्ष नवरंग सिंह ने बताया कि नगर में अतिक्रमण पर लगातार अभियान चलेगा। मेन बाजार सहित मुख्य बाजार वाली मार्ग पर सबसे ज्यादे अतिक्रमण था जिसके वजह से जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी। अब उक्त मार्ग पर गिट्टिया व राविस गिराकर सड़क पर बने गढ्ढे को बराबर किया जा रहा ताकि आने जाने में परेशानी न हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here