अवधनामा संवाददाता
बनीकोडर बाराबंकी। वन रेंज रामसनेहीघाट के अंतर्गत कोटवा सड़क में जानकी प्रसाद मेमोरियल डिग्री कॉलेज परिसर में रामसनेहीघाट वन विभाग की टीम के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता डॉ चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मधुकर तिवारी, कॉलेज के बच्चों कालेज स्टाफ एवं वन विभाग कर्मचारियों के साथ मिलकर आमला चक्र एशिया गोल्ड मोहर कचनार प्लेटफार्म आदि जैसे दर्जनों पेड़ लगाए गए। डॉ चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि पौधारोपण करने के साथ जन आंदोलन के माध्यम से पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए। पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषित कर ऑक्सीजन देते हैं। हम सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे धरती को स्वर्ग बनाएंगे। इस मौके पर इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक राधे लाल वर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी अली मोहम्मद, बीट प्रभारी जगत नारायण सिंह राजेश कुमार, सदर बीट प्रभारी ऋषभ शर्मा एवं वन विभाग की टीम मौजूद रही।