अवधनामा संवाददाता
पद ग्रहण समारोह के उपरांत डॉक्टर व सीए किए गए सम्मानित
अयोध्या । इनरव्हील क्लब की आम सभा की बैठक में समाजसेवी ममता सिंह को क्लब का नया अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुना गया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष मीनू दुबे ने कॉलर पहनाकर श्रीमती सिंह को पदभार सौंपा पद ग्रहण समारोह के अवसर पर रिचा ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट सदन के सम्मुख प्रस्तुत की और पिछले सत्र की उपलब्धियों तथा जिले से प्राप्त पुरस्कारों की भी घोषणा की। इनरव्हील क्लब की नवनियुक्त अध्यक्षा ममता सिंह ने अपनी टीम का परिचय सदन में उपस्थित सभी से कराया क्लब की नई टीम में अंजू अग्रवाल सचिव, प्रियंका सूद कोषाध्यक्ष, स्वाति टंडन उपाध्यक्ष, दीप्ति आईएसओ, एडिटर में संजू अग्रवाल तथा कविता सिंह, पारुल रस्तोगी, अनुपमा रस्तोगी, डॉक्टर पल्लवी श्रीवास्तव को क्लब की कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इनरव्हील के पद ग्रहण समारोह के उपरांत डॉक्टर्स डे एवं सीए डे भी मनाया गया जिसमें डॉ अपूर्वा कौशल, डॉक्टर सविता बांदेल, सीए पल्लवी श्रीवास्तव एवं मानसी झुनझुनवाला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति वर्मा, डॉक्टर स्मृति कौर, डॉ अंजू बलौदा, डॉक्टर जयंत चौधरी एवं डॉ प्रियंका खरे को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर इनरव्हील क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इनरव्हील क्लब के पद ग्रहण समारोह के अवसर पर मैत्री क्लब की अध्यक्ष, सचिव रोटरी एवं रोटरी ग्रेटर की अध्यक्ष व सचिव के साथ ललिता, प्रीता खत्री, शालिनी, रेनू सिंघल, शशि अग्रवाल, अनीता सर्राफ, सरिता गुप्ता, निरुपम सक्सेना, एकता, अनीता, आशा, मंजूश्री, रेखा, वैशाली, सरिता, कुमकुम, सहित बड़ी संख्या में इनरव्हील क्लब से जुड़े सम्मानित लोग उपस्थित थे।