आई एम ए इटावा ने धूमधाम से मनाया डॉक्टर्स डे

0
310

अवधनामा संवाददाता
डॉक्टर बी सी रॉय एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया- प्रति कुलपति प्रो० डॉ०रमाकांत

भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1 जुलाई 1991 को भारत सरकार के आदेश पर हुई- डॉ० डी०के०सिंह

इटावा। १ जुलाई आई एम ए में आईएमए हॉल पक्का तालाब पर स्थित डॉक्टर डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता आई एम ए इटावा के अध्यक्ष डॉ एस सी गुप्ता ने की तथा सचिव डॉ डीके सिंह ने मंच का संचालन किया।समारोह में यूपी मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
आई एम ए इटावा के अध्यक्ष तथा मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के प्रति कुलपति ने डॉक्टर बी सी रॉय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके उनको नमन किया।आई एम ए के सचिव डॉ डीके सिंह ने बताया कि भारत में डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 में 1 जुलाई को भारत सरकार के आदेश पर हुई।एक जुलाई एक स्वतंत्रता सेनानी महान चिकित्सक बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न सम्मानित डॉक्टर विधान चंद्र राय के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है।मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर रमाकांत यादव ने बताया के डॉक्टर बी सी रॉय एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे उन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया आईएमए के अध्यक्ष डॉ एस पी गुप्ता ने डॉक्टर बी सी रॉय के आदर्शों पर सभी डॉक्टर्स को चलने की सलाह दी l डॉक्टर एमएम पालीवाल डॉक्टर संजीव यादव ने डॉक्टर बी सी रॉय के जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा सभी चिकित्सकों को डॉक्टर बी सी रॉय के सो सुझाये हुए रास्ते पर चलने की सलाह दी। समारोह में डॉक्टर के एस भदौरिया डॉक्टर दीप किरण डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर मन्यू गुप्ता डॉ अर्चना गुप्ता तथा डॉक्टर एसएन यादव को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समारोह में डॉक्टर श्रीनाथ मल्होत्रा,डॉक्टर सीएस दुबे,डॉक्टर मनोहर सिंगल,डॉ वीके गुप्ता ,डॉ आई के शर्मा,डॉ रविंद्र यादव डॉ हिमांशु यादव,डॉ शोभित मल्होत्रा डॉ किरण सक्सेना डॉक्टर ममता सिंह डॉ रजनी रावत डॉक्टर पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here