अवधनामा संवाददाता
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। गोरखपुर गोण्डा रेल खण्ड मार्ग पर हाल्ट रेलवे स्टेशन महथा बाजार के पश्चिम रेलवे ट्रैक के बनाये गयें अंडर पास मे बारिश शुरू होते ही पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडर पास में भरे पानी को निकलने के लिए कोई इंतजाम नही किया गया है।शोहरतगढ़-बढ़नी क्षेत्र से गुजरे हाल्ट रेलवे स्टेशन महथा बाजार के पश्चिम रेलवे ट्रैक के नीचे निकलने के लिए गांव महथा बाजार, लेदवा, गजहड़ा,सेगवारे,नहरी,बौड़ारी,परसोहिया नानकार, कोमर,नीबी आदि गांवों के लोगो को अंडर पास से गुजर कर अपने गंतव्य तक जाना होता है। पिछले सप्ताह से अभी तक हुई बरसात से रेलवे ट्रैक के अंडर पास ब्रिज बारिश के पानी से भरे हैं। शोहरतगढ़ बढ़नी,सिद्धार्थ नगर आने जाने का यही एक रास्ता है।पानी भरा होने के कारण लोगों को चार किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है।जिस रास्ते से जाना पड़ता है वह गड्ढों में तब्दील है।महथा बाजार पर बने रेलवे अंडरपास में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से कुछ घंटों की बारिश में यहां जलभराव हो जाता है।चार किलोमीटर का चक्कर लगाकर मड़वा गांव के पास स्थित रेलवे समपार फाटक से आवागमन करते है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर, राजनेत्र चौरसिया, जावेद आलम, पप्पू गुप्ता, यार मोहम्मद,जितेंद्र गोस्वामी, मनोज पाण्डेय, अरविन्द भारती,रमाकान्त यादव, रामबृक्ष यादव, रजनीश जायसवाल,अशोक निगम, महेश निगम,आकाश आदि क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से गुहार लगाई गई कि इन रेलवे ट्रैक अंडर ब्रिजों पर टीन छा दी जाए। परंतु सम्बंधित विभाग द्वारा इस पर किसी प्रकार की तवज्जों नहीं दी गई है।