लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन

0
1267

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया ।
जेल रोड स्थित एशियन सहयोगी संस्था पर अनाथ बच्चों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर एवं फल बांटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
सपा नेता आफताब अहमद एवं इम्तियाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित करके समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए जनहित के विकास के कार्य जैसे बेरोजगारी भत्ता, वृद्धा-विधवा पेंशन, लैपटॉप वितरण, कन्या विद्याधन, इत्यादि योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक बताने का काम किया जाएगा।आगामी लोकसभा चुनाव में संपूर्ण विपक्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे में हम समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएँ और महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता को राहत दिलाने का काम किया जाए । इस मौके पर इम्तियाज अहमद, विनोद यादव, विशाल बोअज़, सचिन जोशुआ, सालोमन रो, मौरिसन जोसफ, खालिक अली सोनू, अनूप यादव, इरफान उल्लाह, मोहम्मद हसन, इमामुद्दीन अहमद, रौनक श्रीवास्तव, शक्ति पांडे, आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here