नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए बदलना होगा नजरिया: ईओ इंद्रभान

0
141

अवधनामा संवाददाता

गोसाईंगंज- अयोध्या। नगर पंचायत की स्वछता को लेकर दिन-रात काम कर रहा है। साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर पंचायत को साफ और सुरक्षित रखें।
हमें यह नजरिया बदलना होगा। पुरानी आदतों को बदलने में समय लगेगा। पर मुश्किल काम भी नहीं है। यह मानना है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी इंद्रभान का।नगर में उत्सर्जित होने वाले कूड़े के निस्तारण की अब तक व्यवस्था नहीं थी। इस दिशा में अब तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए नगर के बाहर जमीन चिन्हित कर ली गई है। उस जमीन पर कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट तैयार हो गया है। कुछ काम रह गया है वह भी जल्द ही तैयार हो जाएगा। प्लांट के माध्यम से कूड़े को खाद के रूप में बदला जा सकेगा। इसका उपयोग किसान अपनी खेतों में उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए कर सकते है। प्लांट में ठोस और गिला दोनों तरह के कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था होगी। इस पर तेजी से काम हो रहा है। गोसाईंगंज नगर पंचायत की साफ-सफाई के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।
गोसाईगंज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी इंद्रभान जी ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। इसके लिए आम लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को गंदगी से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया जाता है। साथ ही आसपास की साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठन भी स्वच्छता को लेकर लोगों को लगातार जागरूक करते रहते हैं। इसके अलावा नगर में विभिन्न चौक-चौराहों के आसपास सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण भी नगर पंचायत जमीन तलाश रही है अगर कहीं जमीन मिलता हो तो नगरवासी इस विषय पर जानकारी दें क्योंकि यह हमारे यहां की बहुत बड़ी समस्या है जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के पास सुलभ शौचालय बनाया गया है नगर पंचायत ने बना है सिनेमा हॉल रोड पानी टंकी के बगल बनाया गया है । नगर पंचायत में आने वाले इसका लाभ ले रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here