अवधनामा संवाददाता
पुलिस की कार्यवाही से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
अतर्रा/बांदा। ओवरलोड बालू वाहनों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन व खनिज टीम ने चलाया अभियान आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर की गई कार्रवाई ओवरलोड बालू संचालकों पर मची हड़कंप। वाहनों को छुड़वाने के लिए बालू माफियाओं ने सत्ता पक्ष से लेकर असरदार लोगों की सिफारिश कराई लेकिन एक नहीं सुनी गई।
ओवरलोड बालू वाहनों पर शिकंजा कसने को लेकर सोमवार को देर रात क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन व खनिज अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त साझा अभियान चलाया गया जिसमें बालू से भरे लगभग आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई की गई इसके साथ ही अन्य चार वाहनों पर भी खनिज अधिकारी ने शिकंजा कसा ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन की शिकंजा कसने के अभियान से जहां सोमवार को बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया सैकड़ों वाहन भनक लगते ही शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से ट्रक संचालकों ने अपनी अपनी गाड़ी ले जाकर पूरी रात प्रशासन के अभियान के खत्म करने को लेकर इंतजार करते रहे पकड़े गए बालू के वाहनों को छोड़ने के लिए सत्ता पक्ष के नेताओं सहित असरदार लोगों से पूरी ताकत लगा दी लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी अभियान के दौरान अतर्रा कोतवाल अरविंद कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज धीरज चौरसिया सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुलदीप पटेरिया सहित पुलिस टीम मौजूद रही।