अवधनामा संवाददाता
सेक्टर वाईज होगी पूरे जिले की सुरक्षा
बांदा। आगामी बकरीद के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। इसके लिए पूरे जनपद को 5 सुपर जोंन 17 जोन व 48 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मंगलवार को इस सिलसिले में लगाई गई ड्यूटियों का फुल रिहर्सल किया गया।
मंगलवार को ईद उल अजहा पर्व के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने किए गए सुरक्षा प्रबंध का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सभी ड्यूटियों को चेक किया। लगाए गये पुलिस बल द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने तथा अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक कार्यवाही को नियंत्रित करने का अभ्यास किया गया। । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को सभी दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित रहने व स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के साथ साथ दंगा नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
बताते चलें कि 29 जून 2023 को ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर जनपद में भारी सुरक्षा प्रबन्ध किये गये है। पूरे जनपद को सुपर जोन, जोन व सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें क्षेत्राधिकारी-5, थाना प्रभारी-18, चौकी प्रभारी-34, के अतिरिक्ति 6 निरीक्षक, 50 उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी मुख्य आरक्षी व 50 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है । रिहर्सल के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।