रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर से दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल

0
192

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निभौर गांव के पास रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर से बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिसमें रोडवेज बस चालक व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए,आसपास के लोगों ने पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दिया। जिसमें दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निभौर गांव के पास का है। जहां फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस चित्रकूट से बबेरू होते हुए फतेहपुर जा रही थी, तभी औगासी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए वही रोडवेज बस चालक शशी बिंद कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी महुली जनपद सुल्तानपुर एवं ट्रक चालक अजय कुमार पुत्र बजरंगी उम्र 28 वर्ष निवासी जोनिहा थाना बिंदकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया, जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों को 108 एंबुलेंस की मदद से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही रोडवेज बस में सवार अन्य यात्रियों की मामूली चोटे आई हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here