कप्तानगंज में माफिया बेखौफ दूसरे की जमीन करा रहे हैं फर्जी बैनामा

0
180

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज तहसील अंतर्गत बसहिया ऊर्फ कप्तानगंज ग्राम का मामला

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज कुशीनगर। सरकार भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सख्त है लेकिन कप्तानगंज प्रशासन की मिली भगत से इन माफियाओं को कोई कार्यवाई नही हो रही है जिससे ये माफिया खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर जमीन का क्रय विक्रय कर रहे है। इसके साथ ही सीधे साधे लोगों को जमीन दिखाकर दूसरे की जमीन बेच दे रहे है, लेकिन प्रशासन कार्यवाई करने से साफ करता रही है।

कप्तानगंज नगर के जावेद अंसारी नामक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी मेराज अंसारी पुत्र सिरताज अंसारी वह लड्डन अंसारी पुत्र रुमाली अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा आए दिन मेरा और मेरे परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चल चला आ रहा है। मगर 1 जून 2022 को मेरे पिता तौहिद अंसारी के मृत्यु के बाद मुझे कमजोर और बेसहारा देख मौके का फायदा उठाने के लिए दबंगों और भू माफियाओं द्वारा मेरे पिता स्वर्गी तौहिद द्वारा 20 साल पहले आराजी संख्या 2432 में खरीदी गई जमीन की बाउंड्री वाल तोड़ दिया गया और उसमें मौजूदा बांस की कोठी को भी काट दिया गया यह घटना 6 फरवरी 2023 की है उसके बाद प्रशासन से गुहार लगाई राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज किया गया पर मौके पर सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन आए जायजा लिया और चले गए। घटना का स्पष्ट वीडियो व फुटेज होने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। यह देख भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए जमीन पर कब्जा करने के मकसद से मेराज अंसारी पुत्र सिरताज अंसारी तथा तजम्मूल निशा पत्नी लड्डन अंसारी द्वारा दिनांक 25 मई 2023 को मेरी जमीन को अपना बताकर आकाश पुत्र राकेश कुमार तथा विवेक वर्मा पुत्र श्री चंद वर्मा को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री बैनामा कर दिया गया। आगे पीड़ित ने कहा कि लड्डन अंसारी और मेराज अंसारी का अपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। आए दिन किसी न किसी की जमीन पर कब्जा करना दूसरों के घरों को गिराना फर्जी तरीके से किसी भी जमीन पर क्रय-विक्रय करना इनका पेशा है। जावेद अंसारी ने यह भी बताया कि वे राज्य सरकार के कर्मचारी भी हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद सिर्फ प्रशासन से है वह हैरान है कि जो जमीन उनके पिताजी ने 20 साल पहले खरीदी थी उसका फर्जी तरीके से बैनामा कैसे कर दिया गया। राजस्व विभाग ने रजिस्ट्री के वक्त इस तथ्य को नजर अंदाज कैसे कर दिया उन्होंने आशंका जताई है कि भू माफियाओं द्वारा उस भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा सकता है। आखिर में पीड़ित ने जिले के सभी बड़े अधिकारियों से गुहार लगाते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच करने तथा फर्जी बैनामा को निरस्त करने की मांग की है और दोषियों पर सुसंगत धाराओं से मुकदमा दर्ज करने का भी गुहार लगाया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here