नड्डा समेत भाजपा सांसदों ने किया पीएम मोदी का स्वागत

0
159

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 दिवसीय यूएस और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें।

पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा के अलावा, केंद्रिय मंत्री मिनाक्षी लेखी और दिल्ली के कई सांसद मौजूद रहे। दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, डा. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी ने पीएम को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर यूएस की तीन दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को मोदी मिस्र पहुंचे थे। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मिस्र की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। इससे भारत-मिस्र संबंधों में नयी ऊर्जा आएगी और हमारे देशों के लोगों को फायदा होगा। मैं राष्ट्रपति अल-सीसी, सरकार और मिस्र के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कई अहम समझौते भी हुए हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने सैन्य विमानों और अमेरिकी ड्रोन सौदे को और बेहतर करने के लिए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन का उत्पादन करने का वादा किया। पीएम ने इस ‘ऐतिहासिक’ समझौते की सराहना की।

बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरे पर यूएस कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित कर इतिहास रचा है। मोदी पहले भारतीय पीएम हैं, जिन्होंने दूसरी बार यूएस कांग्रेस को संबोधित किया।

मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी। उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया। उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here