शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग

0
147

अवधनामा संवाददाता

20लाख रुपये का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर पाया काबू

मिल्कीपर-अयोध्या। कुमारगजं कस्बा के खंडासा मोड़ स्थित जीवन स्वीट्स एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई बताई जा रही है। दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया ।
कस्बा कुमारगंज के खंडासा मोड़ पर हुए अग्निकांड में लगभग बीस लाख रुपये का सामान जल गया। अग्निशमन में प्रभारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला, चालक दिनेश मिश्रा, कांस्टेबल सुशांत दीक्षित, मनमोहन सिंह, विकास कुमार, चंद्र भूषण यादव उत्तम राजवंशी ने एनडीए विश्वविद्यालय की फायर ब्रिगेड टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कस्बा कुमारगंज रामनगर निवासी विशाल कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद खंडासा मोड़ के पास जीवन स्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर चला रहे थे। शुक्रवार की भोर अचानक से दुकान से धुआं उठने लगा।
जब तक पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान से आग की लपटें उठने लगी। अग्निकांड की जानकारी जैसे दुकान संचालक को हुई वह भी मौके पर पहुंच कर लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गया। लेकिन आग की लपटें तेज थी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव सिंह, एसआई अर्जुन यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने के लिए दो वाहन लेकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे। दुकान की छत और दीवार भी चटक गई दुकानदार को काफी नुकसान हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here