अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रोली सिंह एवं उनके प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित के ग्रामसभा सरायरासी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आलोक सिंह रोहित ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। लेकिन आज डॉ. मुखर्जी का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में साकार हुआ है।इस अवसर पर जयसिंह,चंद्रभूषण, अर्जुन सिंह, सनी सिंह,मणिप्रताप सिंह,अतर सिंह,उदय पाल सिंह,हरिओम यादव,संजय निषाद,सौरभ पाण्डेय रामभवन वर्मा, उमेशवर सिंह आदि उपस्थित रहे।