125 करोड़ में पडरौना नगर पालिका का होगा विकास : विनय

0
91

अवधनामा संवाददाता

बोर्ड की पहली बैठक में 50 परियोजनाओं पर लगी मुहर

 

कुशीनगर। नगर पालिका परिषद पडरौना के बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को कार्यालय भवन पर नवनिर्वाचित नगर पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विकास से सम्बंधित 125 करोड़ की 50 से अधिक प्रस्तावों पर मोहर लगी। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई।

नगर पालिका कार्यालय में आहूत बैठक में सभी सभासदों ने अपने अपने वार्ड के काम के प्रस्ताव प्रस्तुत किये। अधिशासी अधिकारी सन्तराम सरोज ने सभी विकास कार्ययोजनाओं को प्रस्तुत बोर्ड के सामने विचार के लिए रखा। जिसमे जल निकासी, सड़क निर्माण, पेयजलापूर्ति, पथप्रकाश व्यवस्था, चौक चौराहों का सुंदरीकरण, शौचालय निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, अंत्येष्टि स्थल, पर्यटन को बढ़ावा देने, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना आदि कार्ययोजनाएं शामिल रही। सभासद प्रवीण सिंह के जन्म मृत्यु पंजीकरण सम्बन्धित समस्या का प्रश्न सदन के सम्मुख उठाया जिसके जवाब में ईओ ने सभी को आश्वस्त किया कि तकनीकी समस्या के कारण शुरू में समस्याएं आयी थी जिसका निराकरण करा लिया गया है। सभासद संजय चौधरी ने बोर्ड के सम्मुख पालिका क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों मठों की रँगाई पुताई सम्बन्धित प्रस्ताव रखा। मालती देवी ने सभी कुँओं के जीर्णोद्धार सम्बन्धित प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा। सभासद एबादुल्लाह ने परिवार नकल पंजीकरण को पुनः पालिका द्वारा जारी किए जाने सम्बन्धित प्रस्ताव को रखा। सौरभ सिंह ने बिजली के सभी जर्जर तारों को बदले जाने और सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने सम्बन्धित प्रस्ताव बोर्ड के सम्मुख रखा। सभी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव को पारित किया गया। हर घर नल योजना को धरातल पर उतारे जाने के लिए जल निगम को एनओसी देने तथा सीएनडीएस द्वारा सर्वे कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पालिका अपने विकास कार्यों को पहुंचाएगी इसके लिए बोर्ड के सभी सदस्यों के सहयोग से पालिका की गरीब कल्याण योजनाओं के अलावा केंद्र तथा राज्य की लोककल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here