गड्ढा खुदान की कार्यवाही कर वृक्षारोपण कार्य शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण किया जाएः आयुक्त

0
127

अवधनामा संवाददाता

आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि वृक्षारोपण शासन की प्राथमिकता का कार्य है। अतः जिन विभागों को जो लक्ष्य वृक्षारोपण हेतु दिये गये हैं उनको पूरा करने के लिए समय से गड्ढा खुदान की कार्यवाही कर वृक्षारोपण कार्य शत्-प्रतिशत रूप से पूर्ण किया जाए तथा किये गये वृक्षों को जीवित रखने हेतु सिंचाई एवं इनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सघन वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाकर वृक्षों को रोपित करने तथा जीओ टैगिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से जल संरक्षण एवं संवर्धन में भी लाभ होगा।
बैठक में वन संरक्षक मनीष मित्तल ने बताया कि मण्डल में 35 करोड़ वृक्षारोपण का किया जाना है। उन्होंने विभागीय लक्ष्य के अनुरूप गड्ढों को तैयार करने तथा जिन विभागों के द्वारा गड्ढा खुदान में प्रगति कम हो उन्हें शीघ्र पूर्ण किये जाने सम्बन्ध जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील किसानों के द्वारा किये जाने वाले वृक्षारोपण की सूची पूर्ण विवरण सहित तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार वृक्षों के रोपण की संख्या में वृद्धि की गयी है, इसके साथ ही ग्राफ्टेड पौधे भी तैयार किये गये हैं। ऐसे पौधों को कलस्टर में लगाये जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग 26 जून तक वृक्षारोपण अपनी मांग पत्र सम्बन्धित वन विभाग के अधिकारी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा औषधीय पौधों का भी वृक्षारोपण किया जायेगा तथा शहरी क्षेत्रों में नंदन वन बनाने हेतु नगर विकास व आवास विकास विभाग से तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही ब्लाक स्तर में वन ग्राम भी तैयार किये जायेगें। बैठक में जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द, जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार, जिलाधिकारी हमीरपुर सहित समस्त मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here