जिलाधिकारी की दो टूक, शत-प्रतिशत पीओएस मशीन से हो उर्वरकों का वितरण

0
515

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी– कृषकों को निर्धारित दरों पर उनके जोत के अनुसार संस्तुत मात्रा में गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों संग बैठक की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सीडीओ ने कुल 55 फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन का वितरण भी किया।बैठक में डीएम ने उपस्थित समस्त प्रदायकर्ता संस्था, थोक उर्वरक विक्रेता एवं इण्डो-नेपाल सीमा पर संचालित समस्त उर्वरक विक्रेताओं को कड़े निर्देश देते हुये निर्देशित किया कि किसानों को उनकी जोत, कृषित भूमि क्षेत्रफल के आधार पर उर्वरकों की बिक्री की जाये, उर्वरकों का वितरण शत-प्रतिशत पीओएस मशीन से ही किया जाये, किसी भी कृषक को जबरन अन्य उत्पाद की टैगिंग न की जाये, ओवर स्टॉकिंग न की जाये, शासन की मंशा के अनुरूप रियल टाइम एक्नॉलेजमेन्ट एवं रियल टाइम ट्रान्सफर किया जाय, उर्वरकों की बिक्री गैर-जनपद के किसानों को न किया जाये तथा इण्डो-नेपाल सीमा पर संचालित सभी उर्वरक विक्रेताओं को विशेष रूप से यह निर्देश प्रदान किए कि कृषकों को बिक्री किये जाने वाले उर्वरक की बोरी पर कृषक का नाम व ग्राम का नाम अवश्य अंकित किया जाये। बैठक में जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण की स्थिति, कृषको को उनकी जोत, कृषित भूमि के अनुसार संस्तुति मात्रा में उर्वरकों का वितरण, निर्धारित दर पर गुणवत्ता उर्वरको की उपलब्धता के संबंध में गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में सहकारिता, गन्ना विभाग के अधिकारी, प्रतिनिधि तथा उर्वरक प्रदायकर्ता संस्था के प्रतिनिधि, थोक उर्वरक विक्रेता एवं इण्डो-नेपाल सीमा पर संचालित फुटकर विक्रेता उपस्थिति रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here