संपत्ति और अवैध संबंध में सौतेले बेटे को मार, प्रतिपक्षी को फंसाने की थी साजिश

0
166

अवधनामा संवाददाता

आठ माह बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चारो कातिल गिरफ्तार

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सोहरौना बड़ी नहर के पास दिया था घटना को अंजाम

कुशीनगर। आठ माह पूर्व संपत्ति और अवैध संबंध में प्रतिपक्षी प्रधान प्रतिनिधि को फंसाने की साजिश में सौतेले बेटे की हत्या का पडरौना कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्या में शामिल बाप बेटे समेत कुल चार कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल गड़ासा, दो असलहा व बाइक बरामद हुई है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष 14 अक्टूबर 2022 को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोहरौना में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मोईनउलहक का गांव के ही वलिजान उर्फ ओलीजान पुत्र अलीशेर से वर्षों से आपसी रंजीश के कारण मुकदमेंबाजी चल रही थी। एक दूसरे के विरुद्ध काफी व्यक्तिगत मुकदमेंबाजी चल रही है, जिनके मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन व अन्तिम स्टेज पर चल रहा है। वलिजान द्वारा प्रधान प्रतिनिधि मोईनउलहक से बदला लेने के लिए झूठे मुकदमें में फसाने के उद्देश्य से अपने दो दोस्तों अल्ताफ वारसी व असगर अंसारी एवं अपने सगे बेटे अहमद रजा के साथ मिलकर 14.10.2022 को बड़ी नहर पर अपने सौतेले बेटे असगर उर्फ रमजानी की गड़ासे से वार करके हत्या कर दिया था। वलिजान अपने सौतेले बेटे असगर उर्फ रमजानी को सपत्ति में हिस्सा नही देना चाहता था इसलिए उसने अपने सौतेले बेटे असगर उर्फ रमजानी की हत्या करने की योजना बनायी थी। हत्या के अगले दिन वलिजान ने सौतेले बेटे असगर उर्फ रमजानी के गायब होने का ड्रामा करते हुए पुलिस को लाश मिलने के पश्चात शिनाख्त कर कोतवाली पडरौना में प्रधान व उसके घर वालो के खिलाफ हत्या का झूठा इल्जाम लगाकर मुकदमा लिखवाया था। वलिजान ने सोचा कि प्रधान व उसके घर को फंसाने से हमारा बदला पूरा हो जायेगा। इस प्रकार षड़यंत्र रचकर प्रधान प्रतिनिधी को झूठे मुकदमें में फंसाकर बदला लेने के लिए असगर उर्फ रमजानी की अभियुक्तगणों द्वारा हत्या कर दी गयी जिसका खुलासा करते हुए घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल गड़ासा, अवैध असलहा व दो बाइक बरामद हुई है।

एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया

आठ माह बात हत्या का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसपी धवल जायसवाल ने 25 हजार रुपए पुरस्कार दिया, साथ ही टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही।

खुलासा करने वाली टीम में रहे शामिल

प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह कोतवाली पडरौना, कुशीनगर, प्र0नि0 अमित शर्मा थाना खड्डा, निरीक्षक मनोज पंत प्रभारी साइबर सेल, गौरव कुमार वर्मा, अजीत राय, सचिन कुमार, अखिलेश गुप्ता साइबर सेल, का0 फिरोज खान पडरौना, बबीता कुमारी, रीना कुमारी आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here