गर्भवती नवविहहिता ने फांसी लगाकर दी जान, कोहराम

0
1911

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पांच माह की गर्भवती नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पहुंची रामपुर मनिहारान पुलिस ने शव को पोर्स्टमास्टम को भेज दिया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव घाटहेड़ा में हुई। गांव घोड़ा पीपली की रहने वाली करीब 23 वर्षीय काजल ने घाटहेड़ा के पंकज पुत्र मांगे से लगभग आठ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था।काजल पांच माह की गर्भवती थी।रविवार की सुबह जब परिजन घर पर नही थे उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पति घर पर लौटा तो पत्नी के शव को फंदे से लटका देख बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना से गांव व क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।सूचना पर आनन फानन में पहुचीं पुलिस ने घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को पोर्स्टमास्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।उधर मौके पर पहुंचे काजल के परिजनों ने भी किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।काजल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों का कहना था कि पंकज की माँ पहले से ही एक हॉस्पिटल में कोमा में चल रही है। इकलौती बहु के फांसी ले लेने से परिवार तबाह हो गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here