अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में चौदहकोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई। मंडलायुक्त ने पंचकोसी, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चौडीकरण से प्रभावित सभी भूस्वामियों के रजिस्ट्री की प्रगति आदि सम्बन्धी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की।भूमि बैनामे की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रभावित भूस्वामियों से सहमति प्राप्त करते हुए जुलाई के प्रथम सफ्ताह तक हर हाल में सभी बैनामे पूर्ण किये जाय तथा इस कार्य को तय समय पर कैसे पूर्ण करेंगे इसकी विस्तृत कार्य योजना पी डब्लू डी के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्तागण को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रामपथ में प्रभावित भू स्वामियो का मुआवजा वितरण युद्ध स्तर पर लोक निर्माण विभाग,राजस्व विभाग व रजिस्ट्री विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर अस्थाई कैम्प लगाकर किया गया था उसी प्रकार परिक्रमा मार्गो में भी कम से कम दस अलग अलग स्थानो पर अस्थाई कैम्प लगाकर इस कार्य को युद्धस्तर पर किया जाय।उन्होंने भूमि एवं भवनों के मुआवजे तथा आर. एण्ड आर. के भुगतान के तत्काल बाद भवन स्वामियों एवं दुकानदारों की सहमति से ध्वस्तीकरण का कार्य भी तेजी से कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि परिक्रमा मार्गो के चौडीकरण की जद में आने वाले पेड़ो को काटने से पूर्व उन्हें भली भांति जांच ले यदि वे कैरेज वे में हो तभी उन्हें काटा जाय। उन्होंने कहा कि जितने पेड़ जद में आ रहे हो उन्हें चिन्हित कर ले चिन्हांकन के उपरांत मेरे द्वारा स्वयं, जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किये जाने उपरांत ही पेड़ो को काटा जाय। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन विभिन्न पथो यथा रामपथ,जन्मभूमि पथ तथा भक्ति पथ के कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की।बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परिक्रमा पथो के चौडीकरण से प्रभावित भूस्वामियों को मुआवजा वितरण में लगी सभी टीमों में पर्याप्त कर्मी जेई, कानूनगो, लेखपाल आदि हो।प्रत्येक टीम को रोजाना सहमति बैनामा/मुआवजा भुगतान का लक्ष्य निर्धारित किया जाए तथा सभी टीमें लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें तथा रोजाना के प्रगति की स्थिति से अवगत भी कराये। जिन जिन टीमो की प्रगति धीमी रहेगी उन्हें दिन के कार्य उपरांत मीटिंग हेतु बुलाया जाएगा और धीमी प्रगति कारण भी पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित भू स्वामियों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाय।उन्होंने भक्तिपथ के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह,अपर जिलाधिकारी वि रा महेंद्र कुमार सिंह ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, मुख्य अभियंता पी डब्लू डी ,तहसीलदार सदर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, निर्माण खंड तीन व चार के साथ ही समस्त टीमों के सहायक अभियंतागण, जेई, लेखपाल, कानूनगो व अन्य कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।