नायब तहसीलदार खरगूपुर ने किया स्थलीय निरीक्षण

0
492

अवधनामा संवाददाता

पारसनाथ ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी कब्जा की मांग की थी उक्त जमीन पर कब्जा रामावती का है

गोंडा गोंडा सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलावा बाजार में सत्य प्रकाश पुत्र बिंदेश्वरी निवासी ग्राम सुखोई थाना इटियाथोक के शिकायती प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार खरगूपुर मैं पुलिस बल के साथ क्षेत्रीय लेखपाल ने निरीक्षण किया जिस पर रामावती के जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक प्रार्थना पत्र सत्य प्रकाश द्वारा कब्जा दिलाए जाने के संबंध में दिया गया था जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिस पर वर्तमान समय में कब्जा रामावती का पाया गया वही रामावती ने बताया कि यह मेरे पिताजी की पैतृक संपत्ति है और हमारे मामा के के द्वारा गलत तरीके से बनामा करा लिया गया था जिस के संबंध में इनके खिलाफ फर्जी तरीके से बैनामा कराने के संबंध में मुकदमा भी पंजीकृत है और मामला दीवानी में विचाराधीन है वही गांव वालों ने भी बताया की रामावती का कब्जा बरकरार बना हुआ है और रामावती के मामा पारसनाथ द्वारा फर्जी षड्यंत्र करके मेरे पिता से 1 बीघा जमीन बैनामा कराने के बहाने पूरी प्रॉपर्टी इन्होंने बैनामा करा ली जिस संबंध में इनके खिलाफ 419 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत है वही दीवानी में भी मुकदमा विचाराधीन है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here