अवधनामा संवाददाता
पारसनाथ ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी कब्जा की मांग की थी उक्त जमीन पर कब्जा रामावती का है
गोंडा गोंडा सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलावा बाजार में सत्य प्रकाश पुत्र बिंदेश्वरी निवासी ग्राम सुखोई थाना इटियाथोक के शिकायती प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार खरगूपुर मैं पुलिस बल के साथ क्षेत्रीय लेखपाल ने निरीक्षण किया जिस पर रामावती के जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक प्रार्थना पत्र सत्य प्रकाश द्वारा कब्जा दिलाए जाने के संबंध में दिया गया था जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिस पर वर्तमान समय में कब्जा रामावती का पाया गया वही रामावती ने बताया कि यह मेरे पिताजी की पैतृक संपत्ति है और हमारे मामा के के द्वारा गलत तरीके से बनामा करा लिया गया था जिस के संबंध में इनके खिलाफ फर्जी तरीके से बैनामा कराने के संबंध में मुकदमा भी पंजीकृत है और मामला दीवानी में विचाराधीन है वही गांव वालों ने भी बताया की रामावती का कब्जा बरकरार बना हुआ है और रामावती के मामा पारसनाथ द्वारा फर्जी षड्यंत्र करके मेरे पिता से 1 बीघा जमीन बैनामा कराने के बहाने पूरी प्रॉपर्टी इन्होंने बैनामा करा ली जिस संबंध में इनके खिलाफ 419 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत है वही दीवानी में भी मुकदमा विचाराधीन है