अग्निकाण्ड पीड़ित के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मण्डल

0
371

अवधनामा संवाददाता

पीड़ित परिवार को दिया मदद का आश्वासन

अतर्रा/बांदा। बीते बुधवार को महोतरा में किसान के घर लगी आग से मकान सहित घर गृहस्ती का सामान जलकर हुए स्वाहा की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में किसान के घर पहुंचकर किसानों का बढ़ाया ढाहस मदद का दिया भरोसा।
तहसील अंतर्गत ग्राम महोतरा निवासी रामसागर यादव पुत्र श्री अजगर यादव के मकान में 14 जून की रात करीब 12 बजे आज लग जाने के कारण मकान छतिग्रस्त हो गया था। जिसके पश्चात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष
डॉ. मधुसूदन कुशवाहा के निर्देश पर सात सदस्यीय कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिलाउपाध्यक्ष विवेक बिंदु तिवारी के अगुवाई में पहुंचा और पीड़ित परिवार के परिवारी जनों से हिट वार्ता कर उनका सुख-दुख बांटा और उनको मदद का पूरा भरोसा दिया । इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि शासन की योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा मदद कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे इस दौरान जिलापंचायत सदस्य डॉ. चन्द्रशेखर यादव ,लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमोल यादव ,
अशोक पाण्डेय , जुगुल जाटव , राजबहादुर कुशवाहा , सुरेश गुप्ता ने आदि ने शासन-प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया तथा समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी घटना के विषय में अवगत कराया जायेगा ।इस मौके पर महोतरा निवासी सपा कार्यकर्ता भोला यादव,जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा राकेश पटेल ,सुरेंद्र यादव रानीपुर, आशीष यादव, ओमप्रकाश यादव, राममिलन वर्मा, बालगोविन्द सविता आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here