हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सस्ट्रीम 160आर 4 वॉल्‍व के साथ प्रीमियम राइड की रफ्तार बढ़ाई

0
420

 

अपनी श्रेणी में बेहतरीन परफॉर्मेंस, स्पोर्टी अंदाज और स्मार्ट-टेक पैकेज के साथ बाइक्स की दुनिया में तहलका मचाया

· अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन एक्‍सीलरेशन, ड्रैग रेस टाइमिंग

· सबसे तेज-0-60 किमी प्रति घंटा, 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा, सबसे तेज 0-टॉप स्पीड*

मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उपभोक्ताओं को प्रीमियम प्रॉडक्ट्स की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आज एक्सट्रीम 160आर 4वी को लॉन्च किया है।

प्रीमियम मोटरसाइकिल की श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मौजूदगी को दमदार तरीके से बढ़ाया है। एक्सट्रीम 160आर 4वी ने कंपनी के बेहद लोकप्रिय ब्रैंड एक्सट्रीम की सफलता ने नया रोमांचक अध्याय जोड़ा है। इसी के साथ कंपनी अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल की नई एक्स-रेंज के साथ दुनिया भर को युवाओं को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) के आधुनिक अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्र में इसकी पहली झलक पेश की गई। एक्सट्रीम 160आर 4वी परफॉर्मेंस, दमदार स्टांस, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स के साथ तेज कंट्रोल का बेमिसाल पैकेज ऑफर करती है।

नई एक्सट्रीम 160आर अपसाइड डाउन फोर्क्स के साथ तीन वैरिएंट्स, स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो वैरिएंट में में उपलब्ध होगी। देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में स्टैंडर्ड वैरिएंट 127,300 रुपये, कनेक्टेड 2.0 वैरिएंट 132,800 रुपये और प्रो वैरिएंट 136,500 रुपये में उपलब्ध होगा। (ये सभी कीमतें एक्स शोरूम-दिल्ली की हैं)

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफीसर (सीईओ) श्री निरंजन गुप्ता ने नई एक्सट्रीम 160आर 4वी का अनावरण करते हुए बताया, “अपने प्रॉडक्ट्स का प्रीमियम वर्जन पेश करने की दिशा में कंपनी के सफर में यह सबसे बेहतरीन साल होगा। हम प्रीमियम मोटरसाइकिल के क्षेत्र में अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन प्रॉडक्ट्स की सीरीज पेश करने जा रहे हैं। एक्सट्रीम 160आर 4वी की पेशकश इसी श्रृंखला में पहली लॉन्चिंग है। एक्स रेंज की मोटरसाइकिल ने हमें दूसरी मोटरसाइकिल पर काफी बढ़त दी है। हमारा सबसे ज्यादा ध्यान इंजन की उच्च क्षमता के साथ अलग-अलग प्रॉडक्ट्स का निर्माण बढ़ाने पर है। हमारे नए लॉन्‍च से आने वाले महीनों में इस श्रेणी को विकसित होने में मदद मिलेगी।”

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफीसर श्री रंजीवजीत सिंह ने कहा “नई एक्सट्रीम 160आर 4वी हमारे जिंदादिल, तकनीकी रूप से उन्‍नत मोटरसाइकिलों के मजबूत पोर्टफोलियो में एकदम सहीं संकलन है। यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में सबसे तेज गति से रफ्तार पकड़ने, सटीक अंदाज, स्टाइल और परफॉर्मेंस के परफेक्ट मिश्रण का प्रतिनिधित्व करती है। यह एयरकूल्ड श्रेणी में सबसे तेज 160 सीसी बाइक असली ड्रैगस्टर बनने के लिए तैयार है और हम एक्सट्रीम फ्रेंचाइजी के इस प्रॉडक्ट और भविष्य में लॉन्च होने वाले दूसरे प्रॉडक्ट्स के साथ भारत में ड्रैग रेसिंग की उप-संस्कृति को और मजबूत करना चाहते हैं। हम अपनी ड्रैग रेस प्रॉपर्टी एक्सड्रैक्स को मजबूत बनाएंगे और हमने इस प्रॉडक्ट के लिए 10 बार के नैशनल ड्रैग रेसिंग चैंपियन रह चुके हेमंत मुदप्पा को चुना है। हमारे प्रीमियम मोटरसाइकिल सेग्मेंट में खासतौर से एक्सपल्स और एक्सट्रीम ने उपभोक्ताओं की जिंदगी से गहरा जुड़ाव बनाया है। अब हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल के संकलन के विकास के साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए पावर ब्रैंड की मोटरसाइकिल का निर्माण कर रहे हैं, जो ज्यादा दमदार, बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली, तरह-तरह के फीचर्स से लैस स्टाइलिश प्रॉडक्ट होगा। हम बड़ी तेजी से मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे और इस श्रेणी में अपना मार्केट शेयर बढ़ाएंगे।”

अपनी श्रेणी में सबसे तेज रफ्तार

हकीकत की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने में मजबूत मानदंड स्थापित करते हुए एक्सट्रीम 160आर 4वी 163 सीसी 4वॉल्व ऑयल कूल्ड-एयर कनेक्टेड बीएस-6 (ओबीडी-II+ई20) के अनुकूल इंजन के साथ मिलती है। यह मोटरसाइकिल 16.9 पीएस@ 8500 आरपीएम का सबसे ज्यादा पावर आउटपुट और 14.6एनएम@ 6500 आरपीएम का सबसे ज्यादा टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल महज 4.41 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेंगी। एक्सस्ट्रीम की स्थिति को और मजबूत करते हुए एक्सट्रीम 160आर 4वी ड्रैग रेस (क्वॉर्टर माइल), 0-100 किमी प्रति घंटे और 0 से टॉप स्पीड तक पहुंचने में अपनी श्रेणी की मोटरसाइकिल में सबसे बेहतर टाइमिंग सुनिश्चित करती है, जो इसे अपने सेग्मेंट की सबसे तेज*160 सीसी मोटरसाइकिल बनाता है।

तेज, सटीक और रेस्पॉन्स देने में अव्वल

एक्सट्रीम 160आर 4वी अपने असाधारण सटीक अंदाज के साथ भीड़ में अलग दिखाई देती है। इसके प्रो वैरिएंट में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ केवाईबी का डाया इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन और 7-स्टेप प्री लोड एडजस्ट करने में सक्षम रियर सस्पेंशन है। यह आराम और नियंत्रण का सही संतुलन प्रदान करती है। इसकी रफ्तार और फर्राटा भरने की क्षमता बढ़ाने के लिए नए सिरे से इंजीनियरिंग की गई है। यह गाड़ी सड़क पर चलते समय यूजर को मजबूत पकड़ देती है, जिससे रोड पर यह काफी सहजता से चलती है और मोड़ते हुए बाइक सवार का इस पर पूरा नियंत्रण बना रहता है। यह मोटरसाइकिल सबसे कम वजन की मोटरसाइकिल होने का दावा करती है। इसमें बेस और कनेक्टेड 2.0 वैरिएंट में इसका वजन 144 किलोग्राम है और प्रो वैरिएंट श्रेणी में यह 145 किलोग्राम की है। इसमें ताकतवर पेटल डिस्क ब्रेक भी हैं।

स्पोर्टी डिजाइन और कैरेक्‍टर

यह मोटरसाइकिल मीलों की रफ्तार पूरे आत्मविश्वास से तय करती है। एक्सट्रीम 160आर 4वी प्रभावशाली ताकतवर अंदाज की झलक देती है। यह सड़क पर चलते समय अपनी पकड़ कायम रखती है और स्पोर्टी अंदाज की झलक देती है। इसके एयरोडायनेमिक और दमदार अंदाज की झलक इसके ऑल-न्यू स्पोर्टी और शानदार अंदाज में बनाए गए फ्यूल टैंक, अंडर काउल और रियर ग्रिप में मिलती है

मोटरसाइकिल में रोबोटिक हेडलैंप को नीचे की ओर बनाया गया है। इसमें नए विंगलेट्स भी जोड़े गए हैं। इससे मोटरसाइकिल का स्टांस और निखरता है। सिंगल और स्प्लिट के विकल्पों के साथ आपस में बदलने योग्य सीटें यात्रा के आराम और यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाती है।

यात्रा में आराम

एक्सट्रीम 160आर 4वी को यूजर को सुविधा, मदद और मूवमेंट की आजादी के लिए संतुलित तरीके से बनाया गया है। बाइक सवार और पीछे बैठे व्यक्ति को पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह दी गई है। इसका निचला हैंडलबार के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को अलग से आरामदायक सीट रखने का विकल्प देता है। हैंडल पर मजबूत पकड़ बाइक सवार और पीछे बैठे व्यक्ति को ज्यादा आराम देती है और सुरक्षित महसूस कराती है।

तकनीक से लैस फीचर्स

अपने बेहतरीन तकनीक से लैस फीचर्स के साथ, एक्सट्रीम 160आर 4वी काफी सुविधाजनक है और लंबी दूरी की यात्राओं में आरामदायक सफर की गारंटी देती है। इसका ऑल-एलईडी पैकेज एक्सट्रीम 160आर 4वी को बिना किसी गलती के स्पोर्ट्स लुक देता है। यह एलईडी पोजीशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेल लैंप और सिग्‍नेचर टेल लैंप और विंकर्स सभी जगह लगाई गई है।

इनवर्टेड स्पीडोमीटर के साथ, अब बाइक सवारों की निगाह में और उनके नियंत्रण में रहेगा। यह मोटरसाइकिल 20 से ज्यादा फीचर्स के साथ पेश की गई है, जिसमें ब्लूटुथ स्टेटस, बैटरी हेल्थ स्टेटस, सर्विस अलर्ट, गियर पोजीशन, एबीएस/इंजन में गड़बड़ी, कॉल/एसएमएस/मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ आती है।

हीरो कनेक्ट 2.0

बाइक सवार की यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाते हुए, एक्सट्रीम 160आर 4वी हीरो कनेक्ट 2.0 फीचर के साथ आती है, जो बाइक सवार के सफर को और भी सुहाना बनाता है। यह मोटरसाइकिल के डिस्प्ले और मोबाइल ऐप से वाहन की सेहत और सुरक्षा के बारे में 25 महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन देता है।

· सुरक्षा- इसमें मोटरसाइकिल की सुरक्षा के लिए वाहन से दूर रहते हुए इंजन को ऑन या ऑफ किए जाने की आजादी यूजर्स को मिलती है। जब भी वाहन अपने पूर्व पहले से पहचाने गए इलाके में आता है या उसे छोड़ता है तो जियो फेंस फीचर अलर्ट का सिग्नल भेजता है। इसके अलावा इस ऐप से वाहन चोरी होने के अलर्ट और बैटरी को हटाने की नोटिफिकेशन भी हासिल कर सकते हैं।

· सुरक्षा-बाइक सवार की ओर से दिया गया एसओएस अलर्ट ऐप में यूजर की ओर से इमरजेंसी में संपर्क करने के लिए परिभाषित किए गए सभी लोगों को नोटिफिकेशन भेजता है। इसके अलावा कम ईंधन, रफ्तार ज्यादा होने और गाड़ी पर नियंत्रण न रहने की दिशा में अलर्ट भेजे जाते हैं।

· नैविगेशन- इस ऐप में नैविगेशन सर्विसेज, वास्‍तविक समय में वाहन को ट्रैक करने और लोकेशन शेयर करने का विकल्प भी है।

· ड्राइविंग रिपोर्ट –तेज रफ्तार, बहुत तेज गति से गाड़ी की स्पीड बढ़ाने, ब्रेक लगाने और गाड़ी खड़ी होने पर भी इंजन के चलते रहने जैसे कई पैमानों पर यूजर के बर्ताव का रिकार्ड रखता है।

· ब्लूटुथ इनेबल्‍ड फीचर्स-इसमें कॉल, एसएमएस अलर्ट, टर्न बाई टर्न नैविगेशन और फाइंड माई व्‍हीकल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

आकर्षक रंग

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी नीचे दिए गए वैरिएंट्स में तरह-तरह के आकर्षक रंगों में मिलती है।

· स्टैंडर्ड (फ्रंट और रियर डिस्क के साथ सिंगल चैनल एबीएस) : ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड, मैट स्लेट ब्लैक

· कनेक्टेड 2.0 (सिंगल चेसिस एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क) : मैट स्लेट ब्लैक

· प्रो(सिंगल चेसिस एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क. यूएसडी फोर्क्स, स्पिल्ट सीट) : नियोन शूटिंग स्टार और मैट स्लेट ब्लैक

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here