नगर पंचायत के प्रथम बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

0
119

अवधनामा संवाददाता

बैठक में मौजूद रहे समाज कल्याण मंत्री एवं सांसद ने नगर के विकास के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा

चोपन/ सोनभद्र -गुरुवार को आदर्श नगर पंचायत का प्रथम बोर्ड बैठक चेयरमैन उस्मान अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़ एवं सांसद पकौड़ी लाल कोल मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया गया तत्पश्चात चेयरमैन उस्मान अली ने रेलवे परिसर में कार्य करने को लेकर सांसद पकौड़ी लाल कोल से आग्रह किया कि बस स्टैंड पर शौचालय के लिए रेलवे से एनओसी दिलवाने में मदद करें ताकि वहां पर एक शौचालय का निर्माण कराया जा सके साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी रेलवे से एनओसी दिलवाने में सहयोग करने की अपील की जिससे कि विकास को गति प्रदान किया जा सके साथ ही उस्मान अली ने वैरियर पर सोनपूल के पास एक पार्क का निर्माण, विस्तारित क्षेत्र में नाली, संड़क, पेयजल आपूर्ति साफ सफाई आदि पर वृहद चर्चा किये ।वहीं समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने चेयरमैन सहित सभी सभासदों से कहा कि नगर में चहुंमुखी विकास के लिए हम सदैव आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
बैठक में आए हुए अतिथियों का चेयरमैन उस्मान अली ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर का विकास एवं जनता को सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इसीलिये हम विशेष रूप से जनता को सुविधा पहुंचाने वाली योजनाएं बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पित हैं। नगर के लोगों ने हमें नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का मौका प्रदान किया है। जनता द्वारा सौंपे गये दायित्वों को निभाने और जनता की मुझसे जो अपेक्षाएं एवं आशाएं है। उसे पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। आगे बैठक में मौजूद समाज कल्याण मंत्री एवं सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विस्तारित क्षेत्र का विलय हुये लगभग डेढ़ वर्ष हो चुका है किन्तु वहां के विकास के लिए अभी तक कोई अतिरिक्त बजट नहीं मिला है ऐसे में विस्तारित क्षेत्र का विकास अवरूद्ध है ऐसे में बजट मुहैया कराने में मदद करें आगे उन्होंने कहा कि बड़े फिल्ड को मिनी स्टेडियम, नगर में एक शव वाहन, एक एम्बुलेंस, विस्तारित क्षेत्र में अंबेडकर जी की मूर्ति, सब्जी मंडी की समस्या का समाधान आदि कराने का निवेदन किया। वही समस्त सभासदो ने भी अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा।इस मौके पर अधिसासी अधिकारी महेंद्र सिंह, लिपिक अंकित पाण्डेय, सभाषद दिव्य विकास सिंह, शुसील साहनी, रामपरिखा विश्वकर्मा,शलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव,नरेश यादव, अनिकेत रावत,,निरज जायसवाल, ,मनोरमा देवी,अनिता बिंद,सोनी मोदनवाल,डिम्पल जायसवाल, शान्ति देवी इत्यादि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here